(कौशांबी)कांग्रेसियों ने वृद्धा आश्रम में फल बांट कर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत दिवस
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल एवम स्वतंत्रा सेनानी आचार्य नरेंद्र देव कि जयंती पे कांग्रेस ने किया यादकौशाम्बी। कांग्रेस पार्टी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत दिवस एवं पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और स्वतंत्रा सेनानी आचार्य नरेंद्र देव कि जयंती पे उन्हें याद किया और जिला अध्यक्ष अरुण सरोज विधार्थी के नेतृत्व में ओसा स्थित वृद्धा आश्रम में फल बांट कर जयंती मनाई।जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान को देश भुला नहीं सकता, उन्होंने देश कि एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना बलिदान दिया और उनके देश के लिए किए गए अभुत्वपूर्ण कार्यों से जन जन तक फायदा पहुंचा जिसको देश कि जनता आज भी याद करती है।भारत रत्न सरदार पटेल को याद करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद देश मुश्किल चुनौतियों से गुजर रहा था उस वक्त सरदार पटेल ने तमाम प्रांतों को मिला कर अखंड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्वतंत्रता सेना आचार्य नरेंद्र देव को याद करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो0 शाहिद सिद्दीकी, पीसीसी सदस्य सावित्री देवी, पीसीसी जितेंद्र शर्मा, श्रवण जायसवाल, पार्षद भारत गौतम, कमलाकांत शुक्ला, इजहार अब्बास, अधिवक्ता धनंजय पासी, जनार्दन, राहुल पासी सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...