(कौशांबी)कोतवाल को डीएम ने लगाई फटकार, टीम के साथ खाली कराए अवैध कब्जा
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कौशाम्बी 21 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र बभनपुरवा मंजरा बंधवारजवर गांव निवासी दु:खू पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप के पटटे की भूमि पर पड़ोसी लोगों द्वारा अवैध कब्जा करके भूस्वामी को जान से मारने की धमकी दें। रहें। थें। घटना गंभीर होने के कारण पीडि़त ने मंझनपुर तहसील दिवस में जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आपबीती बताई, जिला अधिकारी ने कोतवाल को फटकार लगाते हुए। 2 दिन के अंदर राजस्व टीम और पुलिस फोर्स के साथ कब्जा हटाने का फरमान जारी कर दिया। बभन पुरवा मंजरा बंधवारजवर गांव में भूमि आवासीय भूमि का पट्टा दिया गया। हैं। कई वर्षों बाद भूस्वामी को राजस्व प्रशासन कब्जा दिलाने में नाकाम रहा हैं। दबंग किस्म के लोग पटटे की जमीन में एक राय होकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया। अवैध कब्जा दारो के खिलाफ पीडि़त ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर राजस्व टीम और पुलिस की लापरवाही का कारण बताया, जिलाधिकारी ने कोतवाल मंझनपुर को फटकार लगाते हुए। 2 दिन के अंदर राजस्व व पुलिस टीम के साथ अवैध कब्जा खाली कराने का निर्देश जारी किया हैं। उन्होंने कहा यदि अवैध कब्जेदार कब्जा खाली करने के उपरांत जमीन पर पुन: कब्जा करते हैं। तो उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...