क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
बारा, कौशाम्बी। प्राचीन ऐतिहासिक कौशांबेश्वर संकट मोचन आश्रम जोटका कौशाम्बी में नवरात्रि के शुभ अवसर पर भंडारा किया गया आपको बता दें सिद्ध हनुमान जी माता दुर्गा शिव परिवार ,रामदरबार ,सहित माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित है यहां आने वाले भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है उसी क्रम में सराय अकिल बीरू स्वर्णकार ने आश्रम में हनुमान चालीसा पाठ करा कर कन्याओं सहित 51किलो का भंडारा करवाया बीरू स्वर्णकार का कहना है धर्म करने से धन नहीं घटता और धर्म रक्षा हेतु सनातन समाज को आगे आना चाहिए इस दौरान ग्राम गढ़वा सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।इनसेट-सिघवाल गांव का मेला आज और कलबारा, कौशाम्बी। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मां सिंहवहानी दरबार के सामने नवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राम सिघावल में 9 अक्टूबर दिन बुधवार और 10 अक्टूबर गुरुवार को विशाल मेला का आयोजन हो रहा है आयोजकों द्वारा आग्रह है कि समस्त दुकानदार और क्षेत्र वासियों से मेले में पहुंच कर मेले को सफल बनाएं।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies