(कौशांबी)गंगा इस देश की धरोहर - डॉक्टर संतोष शुक्ल
- 20-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 20 नवंबर (आरएनएस ) सीएमपी डिग्री कालेज के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा संचालित जल साक्षरता सर्टिफिकेट कोर्स के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (नासी) में गंगा गैलरी का अवलोकन साथ ही सचिव डॉक्टर संतोष शुक्ल जी के साथ पानी और गंगा जी पर संवाद का रहा।गंगा गैलरी के माध्यम से बहुत ही सुंदर ढंग से गंगा जी के अवतरण से लेकर गंगा का भूगोल, गंगा की सहायक नदियां,गंगा का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व, गंगा से जुडें बारहों संस्कार,गंगा की जैव विविधता, जलीय जीव जंतु,डॉलफिन और शेर,प्रदूषण के स्रोत एवं कारण,गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए आभी तक के प्रयासों का बहुत ही सुंदर ढंग से चित्रण किया गया है। गंगा गैलरी का अवलोकन करने के बाद के.जी.मेनन काफ्रेंस रुम में नासी के एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी डॉक्टर संतोष शुक्ल ने पानी और गंगा जी के विषय पर बात करते हुए कहा कि गंगा का जल विशेष है उसमें पाये जाने वाले बैक्टीरियोफेज के कारण गंगा का जल जल्दी खराब नहीं होता लेकिन शहरीकरण, बढ़ती आबादी, के कारण नदियों में प्रदूषण की समस्या बढी है हमारी जरूरत के पानी का मुख्य स्रोत नदी है,गंगा की बहुत सी सहायक नदियां सूख चुकी हैं आने वाले समय में यदि हम ठोस कदम नहीं उठाए तो स्थिति गंभीर होगी।छात्रों के नासी के बैकग्राउंड और उनके भविष्य को लेकर भी बहुत से टिप्स शुक्ल नें साझा किया। इस अवसर फर कोर्स के कोऑर्डिनेटरडॉक्टर प्रमोद शर्मा नें नासी के द्वारा छात्रों के लिए उपलब्ध कराए गए इस अवसर के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में अन्य कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई।
Related Articles
Comments
- No Comments...