(कौशांबी)ग्राम पंचायत की बैठक में पंचायत सहायक की संविदा समाप्त
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिराथू, (कौशाम्बी) 4 अप्रैल (आरएनएस)। सिराथू तहसील के ग्राम पंचायत रामपुर मड़ूकी में पंचायत सहायक के पद पर अक्टूबर 22 में पंचायत सहायक के पद पर पार्वती देवी की एक साल के लिए संविदा पर तैनाती की गई थी। इसके साथ ही यह भी था कि यदि पंचायत सहायक के द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्य के लिए नियमानुसार अपने पदीय दायित्वों का सही तरह निर्वहन किया जाएगा तो इस पद को आगे के लिए और बढ़ाया जाएगा। लेकिन पंचायत सहायक द्वारा अपने पदीय दायित्वों का सही और नियमित तरीके से निर्वहन न करने के कारण ग्राम पंचायत कार्यालय द्वारा कई बार नोटिस जारी करने के उपरांत मार्च में पंचायत सहायक ने अपना स्पष्टीकरण ग्राम पंचायत सचिव को भेजा। ग्राम पंचायत सचिव अर्चना सरोज ने बताया कि पंचायत सचिव द्वारा भेजे गए स्पष्टीकरण से ग्राम पंचायत संतुष्ट नहीं है। इस पर ग्राम पंचायत की एक आवश्यक बैठक प्राथमिक विद्यालय रामपुर मंडूकी में आयोजित की गई जिसमें पंचायत सदस्यों द्वारा पंचायत सहायक की कार्यप्रणाणी को संतोषजनक न पाए जाने के कारण संविदा न बढ़ाकर पद से हटाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि भेजे गए पत्र के प्राप्त होने के दो दिवस के अंदर पंचायत सचिवालय कार्यालय की ताला चाभी एवं समस्त उपकरण अभिलेख अधोहस्ताक्षरी को सौंपने का कष्ट करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...