(कौशांबी)ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित समस्त विकासात्मक योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से सफल क्रियान्वयन हेतु- टीम गठित

  • 08-Oct-24 12:00 AM

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने अवगत कराया है कि जनपद के आकांक्षी विकास खण्ड कौशाम्बी एवं मंझनपुर की ग्राम पंचायतों नियमित रूप से भ्रमण न किये जाने के कारण शासन की विभिन्न विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण एवं समय अन्तर्गत पूर्ण नहीं हो पा रहे है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित समस्त विकासात्मक योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय निम्नलिखित अधिकारियों को सत्यापन अधिकारी नामित करते हुए आवंटित ग्राम में चेक लिस्ट के अनुसार ग्रामों में उपस्थित होकर योजनाओं के क्रियान्वयन पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण साथ ही सत्यापन के समय उत्पन्न जन शिकायतों की जॉच एवं समाधान सुनिश्चित किये जाने हेतु साप्ताहिक भ्रमण करते हुए संलग्न प्रारूप पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया जायेगा। अत: निम्नलिखित अधिकारियों को आकांक्षी विकास खण्ड एवं मंझनपुर की ग्राम पंचायतों में संचालित समस्त योजनो के सत्यापन हेतु सत्यापन अधिकारी नामित किया गया। इस सम्बन्ध में नामित 36 जनपद स्तर अधिकारियों के साथ उदयन सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यह एक अभियान की तरह चलेगा जबतक हमारे आकांक्षी ब्लाकों के हर ग्राम पंचायत निर्धारित मानकों पर पूर्ण संतृप्त न हो जाय। किसी भी स्तर पर लापारवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, वनाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment