(कौशांबी)घर के अंदर बंधी बकरी चोरों ने किया पार

  • 04-Apr-25 12:00 AM

सैनी, (कौशाम्बी) 4 अप्रैल (आरएनएस)। कोखराज थाना के एक गांव में बीती रात चोरों ने घर के अंदर बंधी बकरी को चोरों ने पार कर दिया , सुबह जब पशु पालक ने बकरी नदारत देख पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।कोखराज थाना के कोखराज निवासी मलखान पुत्र दूधनाथ ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने दो बकरी व दो बकरा पाल रखा था , गुरुवार की रात अपनी बकरियों को घर के अंदर बांधकर खाना पीना खाकर सो गया , बीती रात आए चोरों ने घर के अंदर बंधी बकरियों को पार कर दिया । मलखान के मुताबिक चोरों ने लगभग 60 हजार की बकरिया पार कर दिया । पीडि़त की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment