(कौशांबी)घर के दरवाजे में लगी कुंडी व ताला तोड़कर अंदावा में चोरी
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सैनी, कौशाम्बी 21 अक्टूबर (आरएनएस)। कोखराज थाना क्षेत्र के अंदावा गांव में रविवार की रात चोरों ने घर के दरवाजे की कुंडी व ताला तोड़कर कमरे में रखी आलमारी से नगदी व जेवरात उठा ले गए। सूचना पर पहुंचीं पुलिस जॉच पड़ताल ने जुट गई है।कोखराज के अंदावा गांव निवासी मोहम्मद अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र अब्दुल मुहीद प्रयागराज में रहकर टाईल्स लगाने का काम करता है। घर में उसकी पत्नी और बच्चे रहते हैं । कुछ दिन पहले उसके बच्चों की तबीयत खराब हो गई तो वह घर आए और 15 अक्टूबर को पत्नी कमर फातिमा और मोहम्मद दरहम व मोहम्मद जरहम दोनों बच्चों को साथ में लेकर प्रयागराज चला आया और वहीं इलाज कराने लगा। घर में ताला बंद था। सोमवार की सुबह उसे पड़ोसियों से पता चला की उसके घर के दरवाजे में लगी कुंडी और ताला टूटा हुआ पड़ा है। जब वह घर आकर देखा तो पता चला की घर के अंदर बने कमरे में रखी आलमारी खुली हुई थी सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। देखने बाद बताया की आलमारी में तीन लाख रुपए नगद और पत्नी का गले का हार, मंगलसूत्र, टीका, जंजीर, कान की झुमकी और कुछ चांदी के जेवर चोर उठा ले गए। घर में इतनी नगद धनराशि रखने की बाबत उसने बताया की एनएचएआई से मुआवजा मिलने पर उसके पिता ने सभी चार भाइयों को पांच पांच लाख रुपया हिस्सा दिया था। उसी पैसे से दो लाख रुपया लेकर वह बच्चों के इलाज करा रहा था। शेष तीन लाख रुपया आलमारी में रखा रह गया था। पीडि़त ने चोरी को लिखित सूचना शहजादपुर चैकी को दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...