(कौशांबी)घर से खेत जाने के लिए निकला किशोर हुआ लापता, अनहोनी की आशंका
- 29-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
चरवा, कौशाम्बी 29 नवंबर (आरएनएस)। चरवा थानाक्षेत्र के महाराज का पूरा मजरा जलालपुर शाना गांव में मंगलवार की शाम घर से खेत जाने के लिए निकला एक किशोर संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गया।परिजनों ने तमाम संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश की। लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार को पिता ने थाने जाकर गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस युवक के सुराग में जुट गई है।जलालपुर शाना गांव के मजरा महाराज का पूरा निवासी कमलेश कुमार पुत्र देवशरन मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है।उसने बताया कि मंगलवार की शाम उसका 12 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार घर से खेत की ओर घूमने के लिए गया था। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गया। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने तमाम संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश की। खोजबीन में कोई सुराग न लगने पर पिता ने थाने जाकर गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस किशोर के सुराग में जुट गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...