(कौशांबी)चार पहिया वाहन की टक्कर से तीन युवक गंभीर रूप से घायल

  • 12-Mar-25 12:00 AM

बारा, (कौशाम्बी) 12 मार्च (आरएनएस)। कौशाम्बी कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी गुरौली के महिला पुल के पास बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है।चित्रकूट के बरहा कोटरा गांव निवासी सत्यम पांडेय मंगलवार को बस्ती तालाब गांव में अपने रिश्तेदार महेश तिवारी के यहां निमंत्रण में शामिल होने आया था। बुधवार को वह अपने रिश्तेदार प्रियांशु तिवारी और सब्बू तिवारी को बाइक पर बैठाकर घर वापस जा रहा था। महिला पुल के पास पहुंचते ही मऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को नजदीकी सीएचसी कौशाम्बी भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार सत्यम पांडेय की हालत नाजुक बनी हुई है। चौकी प्रभारी भोला नाथ यादव का कहना है दोनों गाड़ी चौकी में जब्त कर पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment