(कौशांबी)चोर ने बाजार आये युवक की साइकिल किया पार
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
चायल, (कौशाम्बी) 4 अप्रैल (आरएनएस)। पिपरी थानाक्षेत्र के चायल बाजार में शुक्रवार की सुबह कपड़ा खरीदने आए युवक की साइकिल को चोर ने पार कर दिया।कुछ देर बाद साइकिल नदारद देख युवक के होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बाद भी साइकिल का सुराग नहीं लगा। भुक्तभोगी ने पुलिस चौकी जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस चोर के सुराग में जुट गई है।चरवा कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर रसूलपुर गांव निवासी संजू सरोज पुत्र अमर सरोज शुक्रवार को साइकिल से कपड़ा खरीदने के लिये पिपरी क्षेत्र के चायल बाजार आया था। वह साइकिल को दुकान के बाहर खड़ी कर कपड़े खरीदने लगा। इसी दौरान उसकी साइकिल किसी ने पार कर दिया।कुछ देर के बाद साइकिल नदारद देख युवक के होश उड़ गए।उसने बाजार में साइकिल की काफी खोजबीन की। कहीं सुराग न लगने से निराश होकर उसने पुलिस चौकी चायल में घटना की तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस चोर के सुराग में जुट गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...