(कौशांबी)जनपद के स्थापना दिवस के मौके पर वन विभाग के तत्वाधान में कालेश्वर घाट में किया गया पौधरोपण

  • 04-Apr-25 12:00 AM

सैनी, (कौशाम्बी) 4 अप्रैल (आरएनएस)। कौशाम्बी जनपद के 28 वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को कड़ा धाम के कालेश्वर घाट में वन विभाग के तत्वाधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला प्रभागीय वन अधिकारी राम सिंह यादव के निर्देश पर कड़ा धाम के कालेश्वर घाट में वन क्षेत्राधिकारी सिराथू निखलेश चौरसिया के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वन क्षेत्राधिकारी निखलेश चौरसिया ने बताया कि पौधरोपण अभियान का उद्देश्य एक पेड़ मां के नाम जनपद स्थापना के अवसर पर शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली सप्ताह कार्यक्रम कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि गंगा गोमती संस्थान के अध्यक्ष व गंगा पुजारी विनय पांडेय द्वारा पौधरोपण किया गया । इस दौरान आम , अमरूद , कटहल , जामुन आदि के वृक्ष लगाए गए । इस मौके पर विनय पाण्डेय ने कहा पेड़ पौधों से ही हमारा पर्यावरण शुद्ध रहता है और हमें ऑक्सीजन मिलता है । रेंजर सिराथू ने पेड़ पौधों के महत्व को बताते हुए उन्हें संरक्षित करने का संकल्प दिलाया , विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सिंह ने पेड़ पौधों से मिलने वाले फायदों के बारे में बताया । संस्था अध्यक्ष विनय पांडेय , रेंजर निखलेश चौरसिया , पीएससी कमांडर अंगद सिंह , प्लाटून कमांडर नीरज सिंह , सुरबली सिंह , झालर बाबा , जंगली बाबा , वन दरोगा मनोज कुशवाहा , वनरक्षक अजय कुमार मौर्य , अनिल कुमार पटेल , आशीष कुमार विश्वकर्मा , अंकित , गोताखोर श्यामू गंगा वासी आदि लोग मौजूद रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment