(कौशांबी)जनपद स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में सुनिष्ठा प्रजापति व सत्यप्रकाश रहे प्रथम
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-आईसीटी के प्रयोग से बच्चों के अधिगम स्तर को करें उच्च- डायट प्राचार्यकौशाम्बी 22 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के जनपद स्तरीय आईसीटी आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ डायट प्राचार्य निधि शुक्ला ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए निपुण विद्यालय बनाने में आईसीटी के प्रयोग को रेखांकित किया। एनसीईआरटी व एससीईआरटी के द्वारा आईसीटी के प्रयोग को कक्षा शिक्षण में लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की गई। आईसीटी के बेहतर प्रयोग से ही कक्षा शिक्षण में बच्चों केअधिगम स्तर को उच्च किया जा सकता है। उक्त प्रतियोगिता में जनपद के प्रत्येक विकासखंड के 5-5 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में निसार अहमद सहायक आचार्य, डॉ रिजवी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कौशांबी , इंद्रेश कुमार, सहायक आचार्य , मधु वाचस्पति इंजीनियरिंग कॉलेज कौशांबी और एजाज अहमद सहायक आचार्य मधु वाचस्पति इंजीनियरिंग कॉलेज कौशांबी ने प्रतिभागियों की आईसीटी आधारित दक्षताओ का परीक्षण किया। जिसमें शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में आईसीटी का प्रयोग करना नामांकन उपस्थिति एवं बच्चों की शैक्षिक संप्रति में हुई वृद्धि, दीक्षा पोर्टल का प्रयोग, शिक्षकों द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन कोर्सेज का विवरण, आईसीटी आधारित मूल्यांकन टूल्स का प्रयोग, शिक्षकों के द्वारा आईसीटी के प्रयोग हेतु किया जा रहे प्रयासों एवं लाभ प्राप्त करने वाले हितधारकों आदि बिंदुओं पर आधारित कार्यों का परीक्षण किया गया । प्रतिभागियों ने अपने द्वारा किए जा रहे प्रयासों को पीपीटीध्वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया। महिला वर्ग में सुनिष्ठा प्रजापति, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय ,बबुरा,मंझनपुर ने प्रथम स्थान , शालिनी सिंह, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय ,जानकीपुर सिराथू, ने द्वितीय स्थान एवं नेहा शर्मा, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सिराथू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पुरुष वर्ग में श्री सत्य प्रकाश, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय कटैया ,नेवादा ने प्रथम, विकास सिंह, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, रसूलपुर ब्यूर, नेवादा ने द्वितीय स्थान व आनंद कुमार, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, चायल, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में नोडल प्रवक्ता शकौशलेंद्र मिश्र व डा.देवेश सिंह यादव ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से संबंधित दिशा निर्देश प्रदान किए। प्रतियोगिता में विशेष सहयोग डा. संदीप तिवारी, डा. प्रमोद सेठ व अन्य प्रवक्ताओं के द्वारा प्रदान किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...