क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
सिराथू, कौशाम्बी। मिशन शक्ति के पांचवे फैज के शुभारंभ के अवसर पर सिराथू ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालमऊ में मंगलवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उसके पश्चात बालिका सुरक्षा व सशक्तिकरण के विषय पर चर्चा के दौरान कक्षा छह में पढऩे वाली छात्रा अंकिता ने प्रधानाध्यापक सौरभ श्रीवास्तव से भविष्य में अध्यापक बनाकर बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की इच्छा जाहिर किया। छात्रा की इस इच्छा को प्रधानाध्यापक ने भोजनावकाश के बाद छात्रा को प्रधानाध्यापक के पद के दायित्व को निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। जिस पर स्कूल स्टाफ द्वारा छात्रा अंकिता को एक दिन के लिए स्कूल का प्रधानाध्यापक बनाया। प्रधानाध्यापक बनने के बाद छात्रा ने विद्यालय व्यवस्था, समय सारिणी व अनुशासन व्यवस्था की भलीभांति संचालित किया। इसके साथ ही स्कूल के छात्रों को शिक्षण भी प्रदान किया।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies