(कौशांबी)जिक्र ए शोहदाए कर्बला कांफ्रेंस नया पुरवा में सम्पन्न
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दो दिवसीय कांफ्रेंस में देश-विदेश से शोरा और आलिमों ने की शिरकतकरारी, कौशाम्बी। कस्बा से सटे गांव रहीमपुर मौलानी अस्थित नयापुरवा गांव में हर साल की तरह इस साल भी दो दिवसीय जिक्रे शोहदाए कर्बला कांफ्रेंस का आयोजन हुसैनियत कमेटी के तत्वाधान में किया गया जिसमे तमाम शायरों ने बढ़ चढ़ कर कर्बला के वाकियात और रसूल अल्लाह की सीरत पर मनकबत और नात शरीफ के साथ साथ मौलाना द्वारा तखरीर की गईं। शायर ने पढ़ा कर्बला में आया है फात्मा का शहजादा,कर्बला में आया है मुस्तफा का प्यारा। इसी तरह शायर शजर मकनपुरी ने पढ़ा !आज की रात जब चले अर्श पर और गिरा है पसीना फर्श पर उससे गुलाबों को पैदा किया !बनगया गुलाबों की सौगात है, आज मेराज की रात है। वह थे मूसा नबी आप महबूब हो मेरे प्यारे और मरगूब हो, अपनी नालेन पहने चले आइये पसंद आपकी हर बात है।
Related Articles
Comments
- No Comments...