(कौशांबी)जिलाधिकारी ने गौरा में करायी क्रॉप कटिंग

  • 04-Apr-25 12:00 AM

कौशाम्बी 4 अप्रैल (आरएनएस)। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने ग्राम-गौरा तहसील मंझनपुर के कृषक सुरेश के खेत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल गेहूंकी क्रॉप कटिंग सीसीई एग्री ऐप से करायी। उन्होंने कृषक सुरेश को माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।उन्हांने किसानों और ग्रामीणों को क्रॉप कटिंग की महत्ता को बताते हुए कहा कि प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी का आकलन और कृषक की क्षतिपूर्ण का आकलन भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत हुए क्रॉप कटिंग से ही होता है। उन्होंने उपस्थित किसानो को फसल बीमा योजना एवं क्रॉप कटिंग की महत्ता के बारे में जागरूक भी किया। क्रॉप कटिंग क्षेत्र में उपज-23.290 किग्रा अर्थात् 53 कुंतल प्रति हेक्टेयर हुआ, जो बेहतर उपज का परिचायक हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर अजेंद्र सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी संतराम, नायब तहसीलदार मोमिन, राजस्व निरीक्षक कृष्णदेव त्रिपाठी, लेखपाल अवधेश यादव, बसंत कुमार, प्रमोद सिंह, फसल बीमा कम्पनी से जिला समन्वय योगेश वर्मा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर सुधीर कुमार के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment