(कौशांबी)जिलाधिकारी ने प्रधानों से स्कूल चलों अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन कराने ऑगनबाडी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि कराने में सहयोग करने की अपील की

  • 04-Apr-25 12:00 AM

कौशाम्बी 4 अप्रैल (आरएनएस)। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि प्रिय प्रधान जी, आप जानते है कि उत्तर प्रदेश बेशिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा-1 से 8 तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अधिकाधिक नामांकन को प्रोत्साहन देने तथा छात्रों का नामांकन कराने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा 01 अप्रैल, 2025 को स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभराम्भ किया जा चुका है। इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री जी द्वारा यह अपेक्षा की गई है कि प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों में अधिकाधिक बच्चों का नामांकन हो, जिससे सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं यथा-नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, स्कूल बैग,जूता-मोजा,स्वेटर, यूनीफार्म, स्टेशनरी, मिड-डे-मील एवं स्मार्ट क्लास से बच्चें लाभान्वित हो सकें। आप बेसिक शिक्षा के महत्व से भली-भॉति अवगत है कि बेसिक शिक्षा बच्चों के उज्जवल भविष्य की नीव है,जो उन्हें सोंचने, समझनें और समस्या समाधान की क्षमता विकसित करने में मदद करती है, साथ ही आत्मविश्वास, सामाजिक और नैतिक मूल्यों की स्थापना में भी सहायक होती है। एक शिक्षा ही है जो जीवन की दशा एवं दिशा दोनों को तय करने में अहम भूमिका निभाते हुए हमें गरिमापूर्ण जीवन जीने की कला सिखाती है। अतएव बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आप अपनी ग्राम पंचायत में निवास करने वाले अभिभावकों से संवाद स्थापित करके उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए प्रेरित करें कि अपने बच्चों का नामांकन बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करावें। इसी कड़ी में यह भी अवगत कराना है कि कुपोषण की रोकथाम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। आपके नेतृत्व में ग्राम का विकास निरन्तर प्रगति पर है। इसी क्रम में ऑगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति नितान्त आवश्यक है, क्योकि ऑगनबाडी केन्द्र न केवल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है, बल्कि उनके पोषण और शिक्षा की महत्वपूर्ण प्रथम सोपान है। समाज के भविष्य को सशक्त बनाने में ऑगनबाडी केन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में यह देखा जा रहा है कि कतिपय ऑगनबाडी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति में कम हो रही है, जिससे शासन की कल्याणकारी योजनाओं को बच्चों तक नहीं पहुॅचा पा रहे हैं, अतएव ऑगनबाडी केन्द्रों में बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति बढाने के लिए आपका सहयोग परम आवश्यक है। उपरोक्त दोनों विषयों पर आपसे अपील करते हुए आशा करता हू�कि अपनी ग्राम पंचायत के ऑगनबाडी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि करने तथा शत-प्रतिशत बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए पूर्ण मनोयोग से अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करेंगें, जिससे आपकी ग्राम पंचायत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण जनपद एक सुनहरे कल की ओर गतिमान होगा, जिसके लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment