(कौशांबी)जिला जेल में बंद 35 महिलाओं में एक ने रखा व्रत

  • 21-Oct-24 12:00 AM

कौशाम्बी 21 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला जेल में हर वर्ष की भात इस वर्ष भी एक महिला अपनी पति के लंबी आयु के लिए व्रत रखा इस जेल में 35 महिलाएं बंदी है जिसमें एक महिला ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा है।बताया जा रहा है जिला जेल में कुल 35 महिलाएं बंद है और एक ने व्रत रहने के लिए जेल अधीक्षक अजितेश कुमार से कहा उन्होंने व्रत सामग्री मंगवा कर पूजा पाठ करवाया और फल मीठा भी दिया उसके लिए व्रत का ही भोजन बना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह महिला कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम लाडपुर की रहने वाली है महिला 20 मई 2023 को पड़ोस में रहने वाले से लड़ाई झगड़ा होने से मारपीट में घायल को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई जिस कारण से महिला को जेल भेज दिया गया था जेल में आते ही वह महिला हर वर्ष इसी प्रकार करवा चैथ का व्रत रखती चली आ रही है।अधीक्षक का कहना है कि जेल मैनुअल नियमावली में नहीं है कि उनके पति को उनसे मिलाया जाए जिस कारण से केवल चंद्र देव को देखकर पूजा कर लेती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment