(कौशांबी)डीएफसी लाइन पर ट्रेन से कटकर कनवार के अधेड की मौत
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
अजुहा, (कौशाम्बी) 4 अप्रैल (आरएनएस)। सैनी कोतवाली के मेडीपुर गांव के सामने डीएफसी रेल लाइन पर ट्रेन से कटकर अधेड की मौत हो गई , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।सैनी कोतवाली के कनवार का मजरा मेडीपुर गांव के सामने कनवार रेलवे फाटक से लगभग पांच सौ मीटर पूरब की ओर डीएफसी रेल लाइन के पोल संख्या 391ध्22 पर बृहस्पतिवार की रात रेलवे ट्रैक के डाउन लाइन पर लगभग 58 वर्षीय अधेड का शव पाया गया , उधर से गुजर रहे लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पहुंची अजुहा चौकी पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सैनी कोतवाली के कनवार गांव निवासी भूप नारायण मिश्रा पुत्र स्व चंद्रशेखर 58 वर्ष के रूप में करते हुए औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है । मृतक के भतीजे टिंकू मिश्रा के मुताबिक मृतक दो भाई थे भूप नारायण छोटे थे और उनकी शादी नहीं हुई थी , मृतक भूप नारायण प्राइवेट स्कूल व ट्यूशन पढ़ाकर जीविका चलाते थे , बृहस्पतिवार की शाम घर से खेत के लिए निकले थे जिसके बाद घटना की सूचना मिली ।
Related Articles
Comments
- No Comments...