(कौशांबी)तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्ध को मारी टक्कर,वृद्ध की मौत,बाइक सवार गंभीर

  • 31-Oct-23 12:00 AM

कड़ा, कौशाम्बी। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के अलीपुरजीता कस्बे में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्ध को टक्कर मार दिया।हादसे में वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।स्थानीय लोगों ने जख्मी बाइक सवार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अलीपुर जीता निवासी इम्तियाज खां पुत्र वाजिद खां उम्र करीब 72 वर्ष मंगलवार की दोपहर किसी काम से पैदल ही बाजार जा रहे रहे थे तभी फतेहपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे में इम्तियाज की मौत हो गयी।वहीं बाइक सवार गोगा पुत्र नसरत उम्र करीब 50 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस के जरिये बाइक सवार को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment