(कौशांबी)दबंगों ने कूड़ा फेंकने के विवाद में परिवार के तीन लोगों को किया घायल
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
चायल, कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र के लाहुर पर गांव में मंगलवार की सुबह पड़ोसी दबंग भाइयों ने कूड़ा फेंकने के विवाद में आधा दर्जन साथियों के साथ एक परिवार के तीन लोगों को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पिटाई से उनको काफी चोटें आईं। शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है।पूरामुफ्ती क्षेत्र के लाहुरपर गांव निवासी गोली यादव पुत्र संतोष कुमार यादव के अनुसार मंगलवार की सुबह पड़ोसी ने झाड़ू से सफाई कर उसके घर के बाहर कूड़ा लगा दिया। विरोध करने पर पड़ोसी उसके साथ गाली-गलौच करने लगा।आरोप है कि तभी वहां पहुंचे पड़ोसी दबंग भाइयों ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई करने लगे।बीच बचाव करने पहुंचे पिता संतोष और बाबा सौखी को भी पीटकर घायल कर दिया। पिटाई से तीनों को काफी चोटें आई। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...