(कौशांबी)दबंग ने गाली-गलौच का विरोध करने पर युवक को तमंचा लेकर दौड़ाया
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कसेंदा, कौशाम्बी। एयरपोर्ट कोतवाली क्षेत्र के इंगुआ उर्फ काठगांव में मंगलवार को एक दबंग ने मां और बहन के साथ गाली-गलौच का विरोध करने पर उसने युवक को तमंचा लेकर दौड़ा लिया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप करने के बाद उसकी जान बची। पीडि़त ने थाने जाकर मामले की तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है।इंगुआ उर्फ काठगांव निवासी शुभम यादव पुत्र नोखेलाल ने बताया कि गांव का एक व्यक्ति उसके दरवाजे के पास आकर अनायास गाली-गलौच करता रहता है। मवेशियों को रास्ते में बंधता है। नाली में वहां लगे पीपल के वृक्ष की पत्तियां गिरने से नाली के चोक होने पर गली गलौज करता है। शुभम के मुताबिक आए दिन वह उनकी मां और बहन को गाली गलौज करता है। मंगलवार की दोपहर वह अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था। इसकी जानकारी होने पर शुभम उसके घर जाकर इसका विरोध किया।आरोप है कि दबंग ने गुस्से में आकर उसे तमंचा लेकर दौड़ा लिया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप करने पर उसकी जान बची। पीडि़त ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...