(कौशांबी)दबंग युवकों ने छेडख़ानी का विरोध करने पर युवक को पीटा

  • 04-Apr-25 12:00 AM

कसेंदा, (कौशाम्बी) 4 अप्रैल (आरएनएस)। एयरपोर्ट कोतवाली क्षेत्र के कादिलपुर गांव में गुरुवार की शाम छेडख़ानी का विरोध करने पर दबंगों ने एक युवक को जमकर पीट दिया। पिटाई से वह लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। घायल युवक ने थाने जाकर मामले की तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है।एयरपोर्ट क्षेत्र के कादिलपुर गांव निवासी धीरज कुमार पुत्र रामचंद्र पटेल ने बताया कि गुरुवार की शाम वह खेत से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव के दबंग तीन युवक एक किशोरी के साथ छेडख़ानी करते हुए दिखाई पड़े। विरोध करने पर वह तीनों उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि गाली का विरोध करते ही उन्होंने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से वह लहूलुहान हो गया।शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।घायल ने थाने जाकर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment