(कौशांबी)दहेज के खातिर शादी के चार महीने बाद नवविवाहिता की हत्या

  • 21-Oct-24 12:00 AM

नेवादा, कौशाम्बी 21 अक्टूबर (आरएनएस)। सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र के पुरखास गांव में ब्याही विवाहिता को दहेज की खातिर ससुरालियों ने मौत के घाट उतार दिया। जानकारी मिलने के बाद रोते बिलखते मौके पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।चरवा थाने के सैयद सरांवा गांव निवासी नूर मोहम्मद ने अपनी बहन रुबी परवीन की शादी 27 जून 2024 को सरायअकिल थाने के पुरखास गांव निवासी अब्दुल करीम पुत्र इदरीस अहमद के साथ की थी। नूर ने अपनी बहन की शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में पांच लाख रुपया नकद की मांग करने लगे। वह लोग दहेज की मांग पूरी न होने पर रुबी को प्रताडि़त करने लगे। रविवार शाम को इन लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने परुरबी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने का प्रयास करने लगे। मामले की जानकारी रुबी के मायके वालों को हुई तो हड़कंप मच गया। रोते बिलखते परिजन बदहवास हालत में रुबी के ससुराल पहुंचे। भाई नूर मोहम्मद ने थाने जाकर मृतका के पति अब्दुल करीम, ससुर इदरीस, सास कौसरी और देवर कदर के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में सीओ मनोज कुमार रघुवंशी का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment