(कौशांबी)धार्मिक स्थलों से हटाए गए मानक के अनुरूप लाउडस्पीकर
- 29-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
कौशाम्बी 29 नवंबर (आरएनएस)। कौशाम्बी जनपद में योगी सरकार के आदेश पर पुलिस ने मस्जिदों व अन्य स्थानों पर अवैध तरीके से लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की. नियम विरुद्ध लाउडस्पीकर बजाने पर ये कार्रवाई की गई है. जिले भर में 503 धार्मिक स्थलों पर पुलिस ने अभियान चलाकर चेकिंग किया था। पुलिस का एक्शन इस दौरान 203 धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा था, जिसमें 56 स्थानों पर मानक के विपरीत पाए जाने पर लाउडस्पीकर को उतरवा कर जब्त कर लिया गया. वहीं, अन्य लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि को कम कराया गया. इस अभियान में खुद ैच्, ।ैच् पूरी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं,कौशाम्बी के मंझनपुर, सैनी, कड़ा , करारी, सराय अकिल,कौशाम्बी समेत कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. शासन के निर्देश पर सुबह 5 बजे से ही एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव समेत सभी पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने सर्किल क्षेत्र में धार्मिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए लिया गया एक्शन इस दौरान पाया गया कि मस्जिद और मंदिर समेत कई सार्वजनिक स्थल पर पुलिस प्रशासन के निर्देशों के बाबजूद तेज लाउडस्पीकर के जरिए ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर को उतरवा कर उन्हें जब्त कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से धार्मिक स्थल के मौलाना और पुजारियों में हड़कंप मचा रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...