(कौशांबी)धार्मिक स्थल पर कब्जे की साजिश, महंत से मारपीट व धमकी का आरोप

  • 03-Apr-25 12:00 AM

कौशाम्बी 3 अप्रैल (आरएनएस)। कौशाम्बी जनपद के दरियापुर स्थित मां दुर्गा देवी स्थान के महंत निरंजन दास त्यागी बाबा ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। महंत का आरोप है कि भू-माफिया शैलेश सोनी, रामा और केशनलाल ने 27 मार्च 2025 की शाम 6 बजे धार्मिक स्थल पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की।महंत का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर भगाने की कोशिश की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाया कि यदि सप्ताहभर में जमीन खाली नहीं की तो जान से मार देंगे। घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार हो गए।पीडि़त महंत ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment