(कौशांबी)नशेड़ी बेटे ने मां को लाठियों से पीटा ,केस दर्ज
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
करारी, कौशाम्बी 21 अक्टूबर (आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र के बरई बंधवा गांव की रामदसी के पति अमरनाथ की मौत हो चुकी है। बेटा जलेन्द्र कुछ दिनों से नशे का आदी हो चुका है। रविवार की शाम वह नशे में आकर रामदसी को गाली गलौज कर लाठी से पीटने लगा। पिटाई से रामदसी को काफी चोटआ गई। इसके बाद बहू ने प्राइवेट वाहन से उसे जिला अस्पताल ले गए। वही पीडि़ता ने अपने बेटे के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत किया। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...