(कौशांबी)नेशनल इण्टर कालेज, कृषक इण्टर कालेज, रियाज इण्टर कालेज व महेश्वरी प्रसाद इण्टर कालेज की टीम ने जीत की दर्ज

  • 21-Oct-24 12:00 AM

अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों और गुरुजनों ने जाहिर की खुशीकरारी, कौशाम्बी 21 अक्टूबर (आरएनएस)। डॉ0 ए.एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज करारी, कौशाम्बी के प्रबंधक श्रीमान कर्रार हुसैन रिजवी के मार्गदर्शन में जिले में खेल को बढ़ावा देते हुए, दिनांक 15 अक्टूबर 2024 से महाविद्यालय के मैदान में अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। महाविद्यालय के खेल समन्वयक डॉ0 मोहित त्रिपाठी एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. मदन मोहन मिश्र ने बताया कि आज प्रतियोगिता के सातवें दिन सोमवार को चार मैच खेले गए। आज का प्रथम मैच सुबह 09:30 बजे से नेशनल इंटर कॉलेज,भरवारी एवं देवशरण इंटर कॉलेज, देवरा के बीच रिजवी कॉलेज के मैदान में खेला गया। देवशरण इंटर कॉलेज, देवरा के कप्तान हर्ष द्विवेदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 7 विकेट खोकर 76 रन बनाये और जीत के लिए 77 रनों का लक्ष्य रखा स नेशनल इंटर कॉलेज, भरवारी ने आठ ओवर में 6 विकेट पर 77 रन बनाते हुए पांच विकेट से मैच जीत लिया स नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी के अनुराग कुमार को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैच के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश सक्सेना ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया, जिन्होंने 27 रन बनाये और 3 विकेट लिए। आज का दूसरा मैच महादेव प्रसाद मौर्य इंटर कॉलेज, सेलरहा एवं कृषक इंटर कॉलेज, हिनौता के बीच खेला गया स महादेव प्रसाद मौर्य इंटर कॉलेज, सेलरहा, के कप्तान अनमोल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। कृषक इंटर कॉलेज, हिनौता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, आठ ओवर में 5 विकेट खोकर जीत के लिए 84 रनों का लक्ष्य रखा स जवाब में महादेव प्रसाद मौर्य इंटर कॉलेज, सेलरहा कौशाम्बी 8 विकेट खोकर 33 रन ही बना सकी स कृषक इंटर कॉलेज, हिनौता ने 50 रनों से मैच जीत लिया स कृषक इंटर कॉलेज, हिनौता के अनुज कुमार को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैच के मुख्य अतिथि डॉ. अशरफ अब्बास (सहायक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान) के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया, जिन्होंने 18 बॉल में 38 रन बनाए। आज का तीसरा मैच महंगाव इंटर कॉलेज, महगांव एवं रियाज इंटर कॉलेज, उखैयाखास के बीच खेला गया। रियाज इंटर कॉलेज, उखैयाखास के कप्तान मुदस्सिर अहमद ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया स महंगाव इंटर कॉलेज, महगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 6 विकेट खोकर जीत के लिए 77 रनों का लक्ष्य रखा स जवाब में रियाज इंटर कॉलेज, उखैयाखास करारी, कौशाम्बी ने 77 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया स रियाज इंटर कॉलेज, उखैयाखास करारी, कौशाम्बी के प्रतिष्ठ कुशवाहा को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैच के मुख्य अतिथि डॉ. मुकुंद देव द्विवेदी (मुख्या अनुशासन अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग) के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया, जो 17 रन बनाकर नॉट आउट रहें। आज का चैथा मैच दिलीप सिंह इंटर कॉलेज, बाकरगंज एवं महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज, अलामचंद के बीच खेला गया। महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज अलामचंद के कप्तान सुरेंद्र कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 3 विकेट खोकर जीत के लिए 98 रनों का लक्ष्य रखा स जवाब में दिलीप सिंह इंटर कॉलेज, बाकरगंज कौशाम्बी 72 रन ही बना सकी स महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज अलामचंद कौशाम्बी के सुरेंद्र कुमार को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैच के मुख्य अतिथि डॉ. कैप्टन अबू तल्हा अंसारी (वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान) के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिन्होंने दो ओवर में तीन विकेट लिए और 56 रन बनाकर अपनी टीम को 25 रनों से जीत दिलाया। मैच के बीच समय निकालकर सभी युवा खिलाडिय़ों और गुरुजनों ने महाविद्यालय परिसर का भ्रमण किया स महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को पठन पाठन एवं खेलकूद हेतु मिल रही सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां खेलते हुए हम सभी को बहुत अच्छा लगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विद्वान शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment