(कौशांबी)पंचायत सहायक ने प्रधान पर लगाया अभद्रता व धमकी का आरोप

  • 19-Jan-25 12:00 AM

सैनी, (कौशाम्बी) 19 जनवरी (आरएनएस)। विकास खंड कड़ा के एक ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक ने ग्राम प्रधान पर अभद्रता व धमकी देने का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।विकास खंड कड़ा के पथरावा ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक रामू सरोज ने खंड विकास अधिकारी कड़ा को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह ग्राम पंचायत में जीरो पावती अभियान के तहत कार्य में लगा था। रामू सरोज का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा अभद्रता करते हुए गाली गलौच कर धमकी दी जाती है , रामू सरोज ने बताया कि पूर्व में भी प्रधान द्वारा अभद्रता की जा चुकी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment