(कौशांबी)पशुपालन विभाग द्वारा अटसरई ,भडेहरी, धुमाई में सूकर पालको का हुआ संवेदीकरण

  • 08-Oct-24 12:00 AM

सिराथू, कौशाम्बी। विशेष संचारी अभियान के तहत विकास खंड कड़ा के अटसरई , भड़ेहरी , धुमाई व हिसामपुर माढों गांव में मंगलवार को पशु चिकित्सालय अजुहा की टीम द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जहां पशु चिकित्सा अधिकारी डा विवेक सिंह की मौजूदगी में सूकर पालको का संवेदीकरण किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डा विवेक सिंह द्वारा सुकर पालकों को बाड़े की साफ सफाई, टीकाकरण के संबंध में जागरूक करते हुए पशुओं को होने वाली बीमारी से बचाव हेतु कृमिनाशक दवापान , टीकाकरण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी अजुहा डॉ विवेक सिंह , पशुधन प्रसार अधिकारी संजय कुमार , सतीश कुमार , इंदल , छेदी , गोपाल , इंद्रपाल , गुलजार , विष्णु , मनोज , नरेश सहित ग्रामीण मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment