(कौशांबी)पशु चिकित्सक बारा के लापरवाही से मवेशी की गई जान

  • 08-Oct-24 12:00 AM

आरोप: कई बार फोन के बाद इलाज करने नही पहुंचे पशु चिकित्सकविजिया, कौशाम्बी। विकास खंड कौशाम्बी जाठी निवासी आनंद मिश्रा पुत्र हरिश्चंद्र मिश्रा ने जन सुनवाई पोर्टल पर बताया कि मेरी गाय लगभग छ: दिनों से बीमार थी और चारा नही खा रही थी अपने विकास खण्ड कौशाम्बी के पशु चिकित्सक अधिकारी को सूचना दिया जिसमे एक चिकित्सक आने से मना कर दिया और बार बार फोन करने पर धमकाते हुए फोन काट दिया तो मैं कई पशु डॉक्टरों इलाज कराया लेकिन सोमवार को मेरी मवेशी की मौत हो गई ऐसी घटना विकास खंड के कई गांवों में होती है उदासीनता का यह एक उदाहरण सोमवार को दिखा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment