(कौशांबी)पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को किया गया नमन

  • 21-Oct-24 12:00 AM

कौशाम्बी 21 अक्टूबर(आरएनएस)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस जनों की याद में आज प्रात: 08:00 बजे पुलिस लाइन्स परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस स्मृति दिवस परेड आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। परेड में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर-प्रदेश पुलिस द्वारा प्रेषित संदेश एवंगत वर्ष उत्तर-प्रदेश पुलिस के 02 शहीद पुलिस कर्मियों के कर्तव्य का विवरण पढ़कर सुनाया गया। तत्पश्चात शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक महोदय समेत सभी पुलिस कर्मियों द्वारा रीत श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसी क्रम में सम्मान गार्द द्वारा बिगुल ध्वनि के साथ शोक परेड आयोजित करते हुए सलामी दी गयी तथा शहीदों की याद में 02 मिनट मौन रहकर नमन किया गया। इस अवसर पर कौशाम्बी जनपद में निवास करने वाले कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों के पारिवारिक जनों को अंगवस्त्र भेंट कर संवेदना प्रकट की गयी तथा शहीदों के परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। पुलिस स्मृति दिवस परेड समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन अभिषेक सिंह, क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी चायल मनोज कुमार रघुवंशी, प्रतिसार निरीक्षक कौशाम्बी सहित जनपद के अनेक पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment