(कौशांबी)प्राथमिक विद्यालय अलवारा में स्कूल चलो अभियान की निकाली गई रैली
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
कौशाम्बी4 अप्रैल (आरएनएस)। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के अलवारा स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई गांव के बच्चों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रैली निकाली गई विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह अपने सहयोगी अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ स्कूल चलो रैली के अभियान में शामिल होकर विद्यालय के छात्र ,छात्राओं के साथ ग्राम पंचायत में घूम घूमकर स्कूल चलों अभियान नाम से शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान बढाने का संदेश दिया झंडा बैनर हाथ में स्लोगन लिखे दफ्ती लेकर छोटे-छोटे बच्चों ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की पूरे गांव में सब पढ़े सब बढ़े का नारा लगाया गया इस रैली में सह अध्यापक भूपेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, सरस्वती देवी,कमला देवी,शिक्षक उपस्थित रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...