(कौशांबी)प्राथमिक विद्यालय बैशकांटी प्रथम में रन फॉर यूनिटी और राष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ

  • 31-Oct-23 12:00 AM

अषाढ़ा, कौशाम्बी। सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष में प्राथमिक विद्यालय बैशकांटी प्रथम में रन फॉर यूनिटी और राष्ट्रीय एकता की शपथ सभी अध्यापकों एवं बच्चों द्वारा ली गई और विद्यालय में सभी अध्यापकों एवं बच्चों द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर सभी अध्यापकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये एवं बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा अन्य सांस्कृतिक प्रोग्राम में प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय बैशकांटी प्रथम के प्रधान अध्यापक एवं अध्यापकों द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन हेतु राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए पुरस्कार का भी वितरण किया गया। सहायक अध्यापक धीर सिंह द्वारा बच्चों के साथ तमाम कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया जिससे बच्चों में अपार खुशी झलक रही थी। उक्त कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, सहायक अध्यापक धीर सिंह, सहायक अध्यापक दारा सिंह, महेश कुमार, दिलीप कुमार और अरविंद कुमार एवं शिक्षामित्र विंदेश्वरी प्रसाद ने कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संपन्न कराया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment