क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
चायल, कौशाम्बी। चरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम युवती की सगाई के लिए आए वरपक्ष को युवती के प्रेमी ने उसके साथ की तस्वीर दिखा दी। फोटो देखकर वह सभी बिना रिश्ता किये वापस चले गए। पीडि़त ने पुलिस चौकी जाकर मामले की तहरीर दी।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दिया है।चरवा क्षेत्र के बरियांवा पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव की युवती का रिश्ता प्रयागराज के नया पुरवा बमरौली गांव में तय हुआ था। सोमवार को वर पक्ष के लोग सगाई की रस्म अदा करने के लिए युवती के घर जा रहे थे। इधर युवती के घर पर उनके अगवानी और सेवा की पूरी तैयारी हो रही थी। वह गांव में पहुंच कर युवती के घर की तरफ जाने लगे। इसी दौरान एक परचून की दुकान में पहले से बैठे युवती के प्रेमी ने रिश्तेदारों को युवती की अपने साथ खींची गई कुछ तस्वीरें दिखाते हुए उसका खर्च पूरा करने का दावा करने लगा। आरोप है कि वहीं से वर पक्ष के लोग बिना रिश्ता किए वापस लौट गए। इसकी जानकारी जब वधू पक्ष को हुई तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस चौकी जाकर मामले की तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies