(कौशांबी)बीस दिन से लापता भाई, अनहोनी की आशंका
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
पीडि़त भाई ने एसपी से कार्यवाही की मांगसैनी, कौशाम्बी 21 अक्टूबर (आरएनएस)। कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर ककोढ़ा निवासी राजेश कुमार पाल ने बताया की उसका जुड़वा भाई उमेश कुमार पाल 30 सितंबर की लखनऊ से घर आया और 1 अक्टूबर को किसी का फोन आने पर दोपहर 12 बजे घर से चला गया। उसके बाद से आज तक घर नहीं लौटा है। उसके बाद से उसका फोन नंबर भी लगातार बंद बता रहा है। एक दो दिन तक नाते रिश्तेदारी में खोजने के पश्चात कोखराज थाना में भाई के गायब होने की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया है। सोमवार को राजेश पाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर भाई के अपहरण होने की आशंका जताते हुए कार्यवाही की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...