(कौशांबी)बुक योर न्यू टीचर डिजीटल कम्युनिटी के क्यूज प्रतियोगिता में सरस्वती शिक्षण संस्थान के छात्रों ने मारी बाजी

  • 21-Oct-24 12:00 AM

बारा, कौशाम्बी 21 अक्टूबर (आरएनएस)। बुक योर न्यू टीचर डिजीटल कम्युनिटी के ऑनलाइन क्यूज प्रतियोगिता में सरस्वती शिक्षण संस्थान के छात्रों ने मारी बाजी इस प्रतियोगिता में चयनित हुए उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में सरस्वती इंटर कालेज की छात्रा अंशिका ने तीसरा स्थान,अजय कोटार्य ने चैथा स्थान ,रक्षा मिश्रा ने पांचवां स्थान,आर्यन यादव ने सातवां स्थान और जया पाल ने नौवा स्थान प्राप्त किया।सभी चयनित प्रतिभागियों को बुक योर न्यू टीचर टीम द्वारा छात्रों को सार्टिफिकेट विद्यालय समिति द्वारा चयनित प्रतिभागियों को देकर सम्मानित किया गया।यह क्यूज प्रतियोगिता प्रत्येक माह की 13 तारीख को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी , यह प्रतियोगिता सरस्वती शिक्षण संस्थान विजिया चैराहा में प्रथम बार आयोजित हुई थी।जिसमे छात्र छात्राओं सहित अध्यापक अध्यापिकाओं में उत्साह दिखा ।वही प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों में उत्साह दिखता है और इसके परिणाम प्रभावी होते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment