(कौशांबी)भवंस मेहता विद्याश्रम में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया लौहपुरुष की जयंती

  • 31-Oct-23 12:00 AM

कौशाम्बी। भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने सरदार पटेल जी की प्रतिमा में दीप जलाते हुए माल्यार्पण किया एवं संबोधित करते हुए बताया की किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित है और सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे इसी वजह से उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।निदेशक श्री संदीप सक्सेना जी एवं प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार श्रीवास्तव ने समस्त छात्रों एवं अभिभावकों को राष्ट्रीय एकता को अपने जीवन में धारण करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में समस्त बच्चों द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए सामूहिक सपथ दिलाई गई। इस अवसर पर समस्त अध्यापक,अध्यापिकाएं एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।इनसेट-भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी स्कूल में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया बैज अलंकरण समारोह




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment