(कौशांबी)मकान पर कब्जा कर जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज

  • 06-Feb-25 12:00 AM

करारी, (कौशाम्बी) 6 फरवरी (आरएनएस)। करारी थाना अंतर्गत कस्बे के किंग नगर मोहल्ले की रहने वाली गीता देवी पत्नी बैजनाथ विश्वकर्मा ने करारी थाना में शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाकर केस दर्ज कराई है। उसने बताया की कस्बे के किंग नगर मोहल्ला स्थित चौराहे पर मकान बना हुआ है। जिसमें काबिज व दाखिल है। इसके साथ ही राजस्व अभिलेखों में भी का नाम दर्ज है। सराय अकिल थाना क्षेत्र स्थित फकीराबाद का रहने वाला युवक उसके परिजन व कुछ मददगार फर्जी कूटरचित अभिलेख तैयार कराकर मकान में जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। महिला ने आरोप लगाया की उक्त युवक गुंडा किस्म का व्यक्ति है। इसके खिलाफ थाना सरायअकिल में हत्या, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है। साथ ही दबंग मकान में कब्जे का विरोध करने पर मुझे व मेरे पुत्रों तथा पति को जान से मार डालने की धमकी देता है। आए दिन घर पर आकर गाली-गलौज व धमकी देता है। जिससे प्रार्थिनी का पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है। करारी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment