(कौशांबी)महिला सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति के पाचवे चरण के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कौशाम्बी। महिला सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति के पाचवे चरण ( फेज -5 ) के तहत क्षेत्राधिकारी चायल द्वारा थाना चरवा अन्तर्गत पं0 जगत नारायण विद्या निकेतन रामदयालपुर काजू में छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत आज क्षेत्राधिकारी चायल मनोज कुमार रधुवंशी द्वारा थाना चरवा अन्तर्गत पं0 जगत नारायण विद्या निकेतन रामदयालपुर काजू में छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर सूचना देने के लिए जागरूक किया गया साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- (1) 1076 मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5)108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, (7) 181 वन स्टाप सेन्टर, तथा (8) 112 पुलिस आपात कालीन सेवा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साइबर अपराधध्फ्रॉड और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । इस दौरान महिला आरक्षियों द्वारा छात्राओं को पम्पलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान थाना चरवा पुलिस फोर्स व विद्यालय स्टॉफ भी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...