क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
करारी, कौशाम्बी। करारी कोतवाली के अगियौना गांव में गाड़ी टक्कर लग जाने को लेकर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, युवक को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडो से मारा पीटा है, मारपीट से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पुलिस ने पीडि़त के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।करारी इलाके के अगियौना गांव निवासी राजकुमार पुत्र मुन्ना ने बताया की रोज की तरह रविवार की शाम वह खाना पीना खाकर अपने घर के पास था। तभी गांव के ही हेम पासी पुत्र कुंवारे मोटका पुत्र प्रेम राज के पास पहुंचे और गाडी में टककर लग जाने को लेकर लाठी डंडो से बेरहमी पुर्वक मारने पीटने लगे, मारपीट से वह गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़ा, जब तक राज के परिजन पहुँचते तब तक आरोपी मारपीट कर भाग गए, परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहाँ उसका इलाज चल रहा है, पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies