(कौशांबी)मार्ग हादसे में जख्मी अप्पे चालक की तहरीर पर बोलेरो चालक के विरुद्ध केस दर्ज
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिराथू, कौशाम्बी 22 अक्टूबर (आरएनएस)। सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के जानकीपुर के पास बीस दिन पहले तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से अप्पे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था , अप्पे चालक की शिकायत पर सैनी पुलिस ने बोलेरो चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमावा का मजरा गौराहार निवासी अखिलेश सोनकर पुत्र राम लखन ने सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि तीन अक्टूबर को अप्पे लेकर सिराथू से धाता की ओर जा रहा था , जैसे ही वाह जानकीपुर के पास पहुंचा तभी धाता से सिराथू की ओर जा रहा तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने अप्पे में टक्कर मार दिया हादसे में अप्पे चालक का दो जगह से हाथ टूट गया । इलाज के दौरान अप्पे चालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने बोलेरो चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...