(कौशांबी)मिट्टी का अवैध खनन कर रहे जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली को नायब तहसीलदार ने किया जब्त

  • 08-Oct-24 12:00 AM

सिराथू, कौशाम्बी। नायब तहसीलदार सिराथू दक्षिणी अतुल कुमार ने मंगलवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के पतौना पुल के पास मिट्टी का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी सहित तीन ट्रैक्टर ट्राली वाहनों को जब्त किया है। इनमें एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रेक्टर-ट्राली शामिल है। जिन्हें नायब तहसीलदार ने पकड़कर पुलिस की सुपुर्दगी में भेज दिया गया है।नायब तहसीलदार सिराथू अतुल कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र के पतौना पुल के पास एक जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन की सूचना मिली जिसके बाद राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे जेसीबी चालक से खनन की अनुमति के बारे में पूछा, तो खनन करने वाले लोग मिट्टी के खनन को लेकर अनुमति से संबंधित कोई भी पत्र नहीं दिखा सके। जिसके बाद नायब तहसीलदार ने अवैध तरीके से खनन कर रही एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रेक्टर ट्राली को पुलिस के सुपुर्द कर दिए। इस दौरान प्रभारी राजस्व निरीक्षक प्रदीप सिंह , लेखपाल दुर्गेश , चौकी प्रभारी अंगद सिंह मयफोर्स मौजूद रहे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment