(कौशांबी)मेघनाथ व कुंभकरण के वध के बाद, जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा पंडाल

  • 22-Oct-24 12:00 AM

अजुहा, कौशाम्बी 22 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर पंचायत अजुहा के नेता नगर में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के सातवें दिन लक्ष्मण शक्ति बाण, मेघनाद व कुंभकरण वध का मंचन देख मौजूद दर्शकों ने जय श्रीराम का नारा लगाया । रामलीला मंचन के दौरान युद्ध भूमि में मेघनाद शक्ति बाण से लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है। हनुमान ऋषिमूक पर्वत से संजीवनी बूटी लेकर आते हैं। जिसे सेवन के बाद लक्ष्मण को होश आता है। आगे मेघनाथ देवी निकुंबला का यज्ञ करता है। जिसे लक्ष्मण विध्वंस कर देते हैं। दोनों के बीच युद्ध होता है। मेघनाथ मारा जाता है। इसके बाद रावण कुंभकरण को जगा कर युद्ध में भेजता है। इसका बध श्री राम करते हैं। श्री रामलीला मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गए। इस मौके पर सुरेश केसरवानी , संजीव केसरवानी, पहाड़ी केसरवानी, शंकर लाल केशरवानी, आशीष मोदनवाल , छोटू मौर्य, गुड्डू दराना , अरविंद केसरवानी सहित कमेटी के लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment