(कौशांबी)राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति योजना का प्रशिक्षण गुरुवार को

  • 22-Oct-24 12:00 AM

-मनोविज्ञानशाला प्रयागराज की विषय विशेषज्ञ प्रीती जायसवाल देंगी टिप्सकौशाम्बी 22 अक्टूबर (आरएनएस)। डायट प्राचार्य निधि शुक्ला के नेतृत्व में गुरुवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति योजना परीक्षा 2025-26 में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं, छात्रों के अभिभावकों, शिक्षकों, हितधारकों, एआरपी, एसआरजी को परीक्षा से संबंधित एक प्रशिक्षण का आयोजन डायट में साढ़े ग्यारह बजे से डेढ़ बजे के बीच आयोजित किया जा रहा है। प्राचार्य ने बताया की इस प्रशिक्षण में मनोविज्ञानशाल प्रयागराज की विषय विशेषज्ञ प्रीती जायसवाल उपस्थित होकर परीक्षा से संबंधित टिप्स की जानकारी प्रदान करेगी। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी फार्म भरने वाले अधिक से अधिक छात्रों एवं उनके शिक्षकों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराएं जिससे परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी लाभान्वित हो सके। प्राचार्य ने बताया की भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लिए कुल 15143 सीट का कोटा निर्धारित किया गया है जिसका जनपदवार कोटा निर्धारित है। परीक्षा में राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण भी देय है। मेरिट के आधार पर चयनित छात्र छात्राओं को छात्रवृति के रूप में एक हजार रुपए प्रतिमाह की दर से बारह हजार रुपए वार्षिक छात्रवृति प्रस्तावित है, जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अंर्तगत देय होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment