(कौशांबी)राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए छात्रों ने लगाई रन फॉर यूनिटी की दौड़

  • 31-Oct-23 12:00 AM

श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंतीकौशाम्बी। श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा में भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई, इस अवसर राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए विद्यालय में रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ लगाई इसके पहले विद्यालय परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर विद्यालय के सभी अध्यापकों के साथ प्रधानाचार्य चुन्नी लाल ने माल्यार्पण किया, उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल अखंड भारत के सबसे बड़े नायक थे, उनका संपूर्ण जीवन भारत माता को समर्पित था, हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर भारत को एक सशक्त राष्ट्र, नाना है, वरिष्ठ प्रवक्ता रामबाबू केसरवानी ने कहा कि कि वे सच्चे अर्थों में लौह पुरुष थे,देश के लिए उनके द्वारा लिए गए कठोर निर्णय ने इतने बड़े विशाल भारत का निर्माण किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक लाल बिहारी पुरोहित ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता सीपी शुक्ला, पंकज सोनकर, छोटे लाल, सुनील कुमार सिंह, प्रतीभा पाल, अमित त्रिपाठी,डॉ रविंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment