(कौशांबी)राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
एकता और अखंडता के प्रतीक थे लौह पुरुष -राजेश सिंहबारा, कौशाम्बी। सरस्वती शिक्षण संस्थान विजिया चैराहा कौशाम्बी तथा कंपोजिट विद्यालय बेरूई में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों के मध्य दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। 31 अक्तूबर को सरदार पटेल का जन्म हुआ था। उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है। सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने आजाद भारत में बिखरी हुई रियासतों का विलय करते हुए एकता के सूत्र में बाधा। इस कारण 31 अक्तूबर के दिन प्रतिवर्ष उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाते हैं। मुख्य अतिथि रहे सक्षम युवा विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल जी को दृढ़ इच्छा शक्ति वाले व्यक्तित्व के रूप में भी जाना जाता है। अपने नेतृत्व कौशल से सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत छोटी-बड़ी हर रियासत को भारत का एक अभिन्न हिस्सा बनाया। सरदार वल्लभभाई पटेल कठिन से कठिन समय में अपने निर्णयों पर अटल रहने की वजह से भी जाने जाते थे। वही प्रधानाध्यपक रमेश कुमार द्विवेदी ने बच्चो को लौह पुरुष के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और बच्चों को शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम में सरस्वती शिक्षण संस्थान के प्रबंधक राजेश सिंह,भानु यादव, भान सिंह यादव,सहित सभी अध्यापक अध्यपिकाएं मौजूद रहे दूसरी तरफ ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय बेरुई कार्यक्रम में प्रधानाध्यपक रमेश कुमार द्विवेदी,आनंद सिंह, अमरेंद्र कुमार सहित छात्र छात्राओं अध्यापक अध्यपिकाएँ मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...