(कौशांबी)राहगीरों को भ्रमित कर रहे हाईवे पर लगे साइन बोर्ड
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
एनएचएआई के जिम्मेदारों द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड में गलत दर्शाया है गांव के नामसिराथू, (कौशाम्बी) 19 जनवरी (आरएनएस)। नेशनल हाईवे पर लगे साइन बोर्ड और संकेतांक आम जनता व यात्रियों को भ्रमित कर रहे हैं। रात के समय अगर कोई व्यक्ति भटक जाए तो वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकता है। साइन बोर्ड में जो गांव के नाम लिखे गए है वह गलत है। साथ ही गांव को दूसरे दिशा की ओर इंगित किया गया है जिस कारण वाहन चालकों को काफी भटकना पड़ता है। नेशनल हाईवे पर गलत संकेतांक लोगों के लिए दुखदायी बने हुए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी प्रयागराज के महाकुंभ को जाने वाले श्रद्धालुओं को हो रही है।प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है जो मार्च के महीने तक चलेगा वहीं महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए नेशनल हाईवे किनारे गांव गांव नेशनल हाईवे के जिम्मेदारों द्वारा साइन बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन यह साइन बोर्ड यात्रियों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। साइन बोर्ड में लिखे गांव का नाम गलत तरीके से दर्शाते हुए दिशा को गलत बताया गया है। जिससे महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओ को साइन बोर्ड में नाम व दिशा गलत लिखा होने से उन्हें घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा है। बताते चले कि नेशनल हाईवे में स्थित अटसराय गांव के पास हाईवे किनारे एक साइन बोर्ड लगाया गया है, जिसमें भडेहरी गांव को भड्हरी व गांव की दिशा को गलत अंकित किया गया है। जबकि भडेहरी गांव दूसरी दिशा की ओर है इसी तरह कमासिन गांव को कमसिन, सयारा मीठेपुर को शायर मीठेपुर , केसारी को केशरी दर्शाया गया है। जबकि श्रद्धालु व बाहरी लोग जब कस्बा में प्रवेश करते हैं तो वह साइन बोर्ड के माध्यम से ही जाते हैं। अगर रात के समय कोई सफर करता है तो वह भटकता रहता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...