(कौशांबी)रिश्तेदारी में रह रही वृद्धा की मौत पर शव को लेकर हंगामा
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
अजुहा, (कौशाम्बी) 19 जनवरी (आरएनएस)। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव ने रिश्तेदारी में रह रही एक वृद्धा की बीमारी के चलते मौत हो गई, वृद्धा की मौत की खबर पर पहुंचे स्वजन शव ले जाने को लेकर हंगामा करने लगी, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पूछताछ के बाद मामले को सुलझाने में लगी है। मंझनपुर के भेलखा की रहने वाली राम सवारी पत्नी शिव बचान 70 वर्ष सैनी कोतवाली क्षेत्र के हिसामपुर माढों का मजरा बनियन का पूरा गांव में रिश्ते में भतीजे मुन्ना के यहां पिछले तीन वर्षों से रहती थी , इस दौरान राम सवारी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गई इलाज के दौरान वृद्धा की बीती रात मौत हो गई , वृद्धा की मौत के बाद रिश्तेदार शव के अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुट गए तभी वृद्धा के स्वजनों को मामले की जानकारी हुई तो बनियन का पूरा गांव पहुंचकर शव को ले जाने के लिए हंगामा करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले को सुलझाने में जुटी हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...