(कौशांबी)विज्ञान प्रदर्शनी में जागृति रही अव्वल

  • 21-Nov-24 12:00 AM

कौशाम्बी 21 नवंबर (आरएनएस )। पंख प्रोग्राम के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज पूरब शरीरा में जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानंद यादव के मार्गदर्शन और वित्त एवं लेखा अधिकारी विनय कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में कैरियर मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति प्रजापति ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर पंख डायरी व करियर चार्ट का अवलोकन किया। विद्यालय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में जागृति केसरवानी प्रथम, मोहित गुप्ता द्वितीय, करीना कुमारी तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता छात्रों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज टेवां के वीर वेंकट रमन, डायट मंझनपुर से प्रवक्ता सुरेश चंद्र मिश्र, कौशलेंद्र मिश्र, पुस्तकालय अध्यक्ष ऋग्वेद सिंह, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा शोभित विद्यार्थी ने बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा और कहा कि बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। जिसे एक शिक्षक बेहतर तरीके से कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन शुभम श्रीवास्तव व नवनीत शुक्ल ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल दुबे ने कार्यक्रम प्रभारी अतीत त्रिपाठी, मदन सिंह, अजय वर्मा, शिवम केसरवानी, ब्रजेश सिंह, विवेक सिंह सहित सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment